तूफान मेल न्यूज , नग्वाई
एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण– II में आयोजित किये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2024” (28 अक्तूबर से 03 नवम्बर2024)कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 22 अक्तूबर 2024 को परियोजनाकेकर्मचारियों के लिए क्षमतानिर्माणकार्यक्रमकेअंतर्गत विभिन्न सतर्कता प्रक्रियाओं के बारे मे जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” से संबन्धित थीम पर एक प्रश्नोतरी का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर परियोजना सतर्कता अधिकारी श्री रवि कुमार, अन्य अधिकारीव कर्मचारी उपस्थित रहे।