Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
मुख्यातिथि सीपीएस सुन्दर ठाकुर , डीसी कुल्लू ,पुलिस अधीक्षक, प्रशासन के कई अधिकारी सहित हजारों लोगों ने जमकर नाटी डालकर अंतिम सांस्कृतिक संध्या को बनाया यादगार
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू
देखें वीडियो ,,,,,
हिमाचली प्रसिद्ध लोक गायक इंद्र जीत ने अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा 2024 की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में खूब धमाल मचाया सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि सुन्दर सिंह ठाकुर, डीसी कुल्लू सुश्री तोरुल एस.रवीश पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन सहित हजारों लोगो ने लाल चन्द प्रार्थी कला केन्द्र मैं नाटियां डालकर इस अंतिम सांस्कृतिक संध्या को यादगार बनाया ।लोक गायक इंद्र जीत के चाहने वाले हजारों की संख्या में मौजूद थे सूरजमणी की शहनाई बजाकर अपनी स्टार नाइट का आगाज करके सूरजमणि को श्रद्धांजलि दी , लोक गायक इंद्र जीत ने कुलवी लामण, बुधुआ मामा, पाखली माणु, तिरछी नज़रे, लाड़ी शाऊंनी, साजा लागा माघेरा, बालूशाई मेरे ढोलकी रामा, , मेरी बालमा, सोलमा लाड़ीए, रीनू, मारी लागी कुल्लू री जाच इत्यादि गाने गाकर पूरे केला केन्द्र को नाचने पे मजबूर कर दिया।
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कलाकारों ने खूब रंग जमाया। गीतों के साथ नाटियों का दाैर चला। कार्यक्रमों का आनंद उठाने के लिए पंडाल में डटे दर्शक भी झूम उठे। लोकगायक कुशल वर्मा ने प्रस्तुति देकर समां बांधा।
कुशल वर्मा ने प्यार केरना आसा, रंग बरसे किन्नौरी दायिये, आमा जूले मैं जाणा लाहौला, पैडल मारी-मारी गीतों… से दर्शकों को नचाया। इसके अलावा बीएन आनंद, ट्विंकल और जीवन बुडाल, लाल सिंह ठाकुर,ने भी लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र में खूब धमाल मचाया।रूस के ग्रुप के कलाकारों ने अपनी संस्कृति से रूबरू करवाया।
अंतिम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ रोजाना की तरह पुलिस बैंड की प्रस्तुति से हुआ। वहीं, हिमाचली और स्थानीय कलाकार अरुण भारद्वाज, खेखराम, चुनी लाल, देवी सिंह, रेखा, सलेश, डॉ. सर्वेज्ञा, दुर्गा दास, खूब राम, लेस राज, धर्मा, दोत राम, मुकेश, रवि, ओम प्रकाश, नरेश, अजीत, सनी, गोपाल, लाल ने अपनी प्रस्तुति दी।
कुल्लू दशहरा की अंतिम संस्कृतिक संध्या में माहौल इस तरह था कि हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत के गीतों पर मंच से लेकर पंडाल तक दर्शक झूमते ही नजर आए।