Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, नगवाईं
आर.के. चौधरी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने एनएचपीसी की सीएसआर पहल के तहत ‘शिक्षा रथ 7.0’ के कार्यान्वयन के लिए समारंभ फाउंडेशन के बाइकर्स के समूह को एनएचपीसी कॉर्पोरेट कार्यालय, फरीदाबाद से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी, संजय कुमार सिंह, निदेशक (परियोजनाएं व तकनीकी), एनएचपीसी, एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारी और समारम्भ फाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित थे।श्री आर.के. चौधरी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने एनएचपीसी की सीएसआर पहल के अंतर्गत 6 अक्टूबर 2024 को एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद से ‘शिक्षा रथ 7.0’ के कार्यान्वयन के लिए ‘समारंभ फाउंडेशन’ के बाइकर्स को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस पहल का उद्देश्य नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास लद्दाख के सात दूरदराज के सीमावर्ती गांवों में बच्चों और समुदायों को सशक्त बनाना है। इस अवसर पर श्री उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी, संजय कुमार सिंह, निदेशक (परियोजनाएं व तकनीकी), एनएचपीसी, एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारी, लगभग 250 बाइकर्स और समारम्भ फाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित थे। शिक्षा रथ 7.0 पहल एनएचपीसी द्वारा समारंभ फाउंडेशन (एक गैर सरकारी संगठन) के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है, जिसकी कुल परियोजना लागत 91.55 लाख रुपये है।इस अवसर पर संबोधित करते हुए, आर.के. चौधरी, सीएमडी, एनएचपीसी ने कहा, “एनएचपीसी ने हमेशा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पहचाना है और हमारी सीएसआर पहल समुदाय और पर्यावरण के प्रति हमारे मूल्यों और समर्पण को दर्शाती है।” उन्होंने आगे कहा कि, “शिक्षा रथ 7.0 के माध्यम से, हमें लद्दाख के सात सीमावर्ती गांवों में जरूरतमंदों के उत्थान के लिए कार्य करने पर गर्व है।”अपने संबोधन में एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक) श्री उत्तम लाल ने कहा, “शिक्षा रथ 7.0 न केवल बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता प्रदान करने के बारे में है, बल्कि आत्मनिर्भर, सशक्त समुदायों का निर्माण भी कर रहा है।” उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि ऐसी परियोजनाओं के माध्यम से, एनएचपीसी सीमावर्ती क्षेत्रों के सबसे दूरदराज के गांवों तक अपनी पहुँच बनाएगी।शिक्षा रथ 7.0 पहल शिक्षा में सुधार, स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने, कौशल विकास कार्यक्रम संचालित करने और स्वयं सहायता समूहों और परिवारों के लिए स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। परियोजना के लाभार्थियों में तुरतुक, त्याक्षी, थांग-चाथांग, बोगडांग, चालुंखा, धोतांग और थांग गांव शामिल हैं। शिक्षा रथ 7.0 में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनों की स्थापना, शैक्षिक सामग्री का वितरण, चरखा और हथकरघा मशीनें प्रदान करना, स्टार-गेज़िंग टेलीस्कोप की स्थापना, प्रत्येक गांव में दो घरों का सौंदर्यीकरण और खेल वस्तुओं का वितरण जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। जिन 250 बाइकर्स को हरी झंडी दिखाई गई उनमें से 12 बाइकर्स ऑन-ग्राउंड कार्यान्वयन टीम के हिस्से के रूप में लद्दाख जाएंगे।*****