तुफान मेल न्यूज, केलांग
जिला लाहौल स्पीति में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत सौर छत क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाने और आवासीय घरों को अपनी बिजली खुद पैदा करने में सक्षम बनाने के उदेश्य से योजना को धरातल पर प्रभावी तौर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कवायद तेज कर दी गई है।

उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार की अध्यक्षता मे केलांग में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सदस्य सचिव परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा विभाग देवेंद्र ठाकुर, परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास विभाग लाहौल मनोज ठाकुर, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग विजय ठाकुर बतौर सदस्य मौजूद रहे। उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा की समिति के सदस्य इस योजना के तहत जिला में उपयुक्त राजस्व गांव को चिन्हित कर परियोजना के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को जुटाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट जल्द तैयार करें। उपायुक्त ने यह भी कहा कि गांव के लिए डीपीआर तैयार करने के दौरान स्थानीय ग्राम पंचायत और अन्य संबंधित हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित कर परामर्श भी जरूरी करें। उन्होंने योजना की विशेषता को उजागर करते हुए कहा कि ग्रामीण समुदायों को अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में अधिक आत्मनिर्भर बनने के लिए सशक्त बनाना तथा स्थानीय स्तर पर बिजली पैदा करके तथा उपयोगिता कम्पनियों पर निर्भरता कम करके ऊर्जा बिलों में बचत करने में उनकी सहायता करना ही प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का उद्देश्य है।सभी घरों में सौर-आधारित घरेलू प्रकाश व्यवस्था, गांव में सौर आधारित जल प्रणाली, कृषि प्रयोजनों के लिए सौर पंप जैसी प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना।