तुफान मेल न्यूज, बंजार.
बन्जार के वार्ड नम्बर 5 में आज पोषण माह का आयोजन किया गया l इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी चम्पा शर्मा ने पोषण अभियान का उद्देश्य जो किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और 0-6 वर्ष की आयु के बच्चों की पोषण स्थिति पर जोर देना है तथा बच्चों का सम्पूर्ण मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास करना है।

इसके अन्तर्गत बच्चों के जन्म से पूर्व उनकी माता को तथा जन्म के पश्चात् उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्घी एवं जन्मोपरान्त शिशु के स्वास्थ्य सबंधी जानकारी प्रदान करना व कुपोषण को जड़मूल खत्म करना है।

पोषण माह के इस आयोजन में ड्रॉइंग प्रतियोगिता की गई प्रथम पुरस्कार परिणीता व द्वितीय पुरस्कार श्रेया और तृतीया पुरस्कार ट्विंकल को दिया गया इस मौके पर ब्लॉक कार्डिनेटर बंदना शर्मा पर्यवेक्षक रेखा

कुमारी, इंद्रा ठाकुर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शशि किरण , हीरा देवी खाड़ा गाड़ प्रधान नीलिमा देवी देव कला ,ममता देवी धना देवी चंद्रा देवी निशा देवी, उषा देवी पूजा देवी , गीता देवी प्रीतमु देवी भियानवी देवी ज्योति देवी , दिया देवी व 52 महिलाओं ने भाग लिया l