तुफान मेल न्यूज, कुल्लू कुल्लू से लगघाटी के डुगीलग जा रही एक वैन गाड़ी डुगीलग के पास अनियंत्रित होकर 250मीटर खाई में गिर गई। घटना में 1युवक घायल हुआ जव कि 1 लड़के की मौत हो चुकी है.जानकारी के अनुसार लग वेली में एक वैन खाई मे गिरी वहीं लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से निकाल कर में इन्हें अस्पताल पहुँचाया। दोनों घायलों को कुल्लू क्षत्रिय अस्पताल पहुंचाया जहां पर 16 वर्षीय युवा ऋषभ ने अपना दम तोड़ा तो वही अजय कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।
कुल्लू के डुगीलग में 250 मीटर खाई में गिरी वैन , 1 घायल, एक की मौत
