तुफान मेल न्यूज,आनी:- आनी बाह्य सिराज क्षेत्र के निरमंड स्थित पीएम श्री राजकीय राजमाता शांति देवी बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में मंगलवार को एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गया।

इस शिविर का विधिवत शुभारंभ स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष प्रदीप स्नेही ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा और बबीता कश्यप ने कार्यक्रम की रूपरेखा मुख्य अतिथि के समक्ष रखी। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप स्नेही ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के शिविर में भाग लेने से विद्यार्थियों में समाज व देश सेवा की भावना जागृत होती है।

उन्होंने बच्चों को कैंप के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि इस शिविर में 50 स्वयं सेवी हिस्सा ले रहे हैं। कैंप का समापन 22 सितंबर को होगा ।