तुफान मेल न्यूज, शिमला
राजधानी शिमला में एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ऊ ना की रहने वाली है और शिमला में नोकरी करती है. उसके दो बच्चे हैं. पीड़िता ने ऊना के मुबारकपुर क्षेत्र के रहने युवक पर आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और लंबे समय तक उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन अब शादी से इंकार कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है.महिला थाना बीसीएस शिमला में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. शिमला पुलिस के एसपी संजीव गांधी ने दुष्कर्म का मामला दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि महिला पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. अब जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी.