तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,
हिमाचल प्रदेश के संजौली मस्जिद विवाद का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इसकी आग पूरे प्रदेश में भड़क उठी है। अब मंडी,सुन्नी व कुल्लू की मस्जिदों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। यहां पूरे प्रदेश में हिंदू संगठन ने एक बार फिर धरने-प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में कुल्लू में हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

रामशिला से लेकर ढालपुर तक जोरदार प्रदर्शन किया गया और अवैध मस्जिदों को तोड़ने की मांग उठाई। इस बीच विरोध-प्रदर्शन के दौरान आखाड़ा बाजार में प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यहां भी मस्जिद का निर्माण अतिक्रमण कर किया गया है। इस मामले में प्रशासन तत्काल कार्रवाई करें। कुल्लू में विरोध प्रदर्शन में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया और कुल्लू व भुंतर के बाजार बंद रहे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ कर एक मिसाल पेश की है। प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ नाराजगी की। शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज करते हुए लोगों ने प्रशासन से मुद्दों को हल करने की मांग की। गनीमत यह रही कि यह प्रदर्शन वेहद शांतिपूर्ण ठंग से हुआ और एसडीएम विकास शुक्ला ने हिंदू संगठनों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि किसी भी तरह के अलीगल कार्य को सहन नहीं किया जाएगा।