Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, आनी
संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव व गणित विज्ञान मेले का आयोजन 8 से 9 सितंबर 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय आनी के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विज्ञान विषय, गणित विषय, संगणक विषय, संस्कृत और संस्कृति बोध परियोजना के विषय पर अनेको कार्यक्रम की गतिविधि प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय ने बहुत सी प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया, जिसमें विज्ञान प्रश्न मंच शिशु वर्ग में प्रथम स्थान, विज्ञान प्रश्न मंच बाल वर्ग में प्रथम स्थान, किशोर वर्ग विज्ञान प्रश्न मंच में प्रथम स्थान ,संस्कृत प्रश्न मंच किशोर वर्ग में प्रथम स्थान ,संस्कृत प्रश्न मंच बाल वर्ग में द्वितीय स्थान ,बोध प्रश्न मंच किशोर वर्ग में प्रथम स्थान, बोध माला प्रश्न मंच बाल वर्ग में पहला स्थान, बोध माला प्रश्न मंच शिशु वर्ग में दूसरा स्थान ,कंप्यूटर प्रश्न मंच किशोर वर्ग में पहला स्थान ,कंप्यूटर प्रश्न मंच बाल वर्ग में पहला स्थान, वैदिक गणित प्रश्न मंच बाल वर्ग में पहले स्थान के अलावा गणित प्रयोग विज्ञान प्रयोग पत्र वाचन विज्ञान प्रदर्श गणित प्रदर्श एवं कंप्यूटर प्रदर्श में भी भैया बहनों ने प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्या दीपक ठाकुर ने बताया कि अब विजेता भैया बहन संकुल का नेतृत्व करेंगे और जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। इस कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी एवं पूर्व प्रधानाचार्य विद्या मंदिर आनी भागचंद वर्मा रहे और समापन सत्र में प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर नित्थर प्रेमपाल शर्मा रहे। संकुल प्रमुख एवं प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर ने बताया कि इस संस्कृति महोत्सव व गणित विज्ञान मेले में आनी संकुल के लगभग 350 भैया बहन भाग ले रहे हैं । इस विशेष कार्यक्रम में हिमाचल शिक्षा समिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाब सिंह मेहता, हिमाचल शिक्षा समिति में कार्यकारी सदस्य दिलीप वर्मा, प्रांत योग प्रमुख डॉ. प्रकाश ठाकुर के अलावा संकुल आनी के सभी प्रधानाचार्य वर्ग, संरक्षक आचार्य व दीदियाँ तथा प्रबंध समिति और मातृ भारती की सभी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भैया बहनों में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना है। विद्या मंदिर शिक्षा के अलावा संस्कृत खेल और संस्कारों के लिए भी जाने जाते हैं।