Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
5 सितंबर को प्रदेश के महामहिम राज्यपाल प्रदान करेंगे पुरस्कार
तुफान मेल न्यूज,आनी:- शिक्षा क्षेत्र में अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान करने बाले चयनित सरकारी शिक्षकों को प्रदेश सरकार द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जा रहा है। इस पुरस्कार के लिए चयनित प्राथमिक. माध्यमिक, उच्च व जमा दो विद्यालयों के उत्कृष्ट शिक्षकों को यह पुरस्कार 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर राजभवन शिमला में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के कर कमलों से प्रदान किया जायेगा।
इस राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए उपमंडल मुख्यालय आनी पीएम श्री राजकीय जमा दो विद्यालय आनी में बतौर प्रवक्ता राजनीति शास्त्र कार्यरत उत्कृष्ट शिक्षक कुंदन शर्मा का नाम भी चयनित हुआ है. जो विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र व जिला कुल्लू के लिए गौरव की बात है। बता दें कि पीएम श्री राजकीय जमा दो विद्यालय आनी आनी खंड की पंचायत आनी के गाँव थबोल निवासी कुंदन शर्मा एक साधारण कृषक परिवार से सम्बन्ध रखते हैं। इनके पिता जोबन दास एक किसान हैं, जबकि माता कनौरी देवी एक कुशल गृहणी हैं। जबकि पत्नी कल्पना शर्मा भी एक कुशल गृहणी हैं।
कुंदन शर्मा बचपन से ही पढाई में अव्वल रहे। इन्होंने दस जमा दो की पढ़ाई के पश्चात स्नातकोत्तर स्तर तक सभी पढ़ाई पत्राचार से संपन्न की। इन्होंने शिक्षा विभाग में वर्ष 1998 में सर्वप्रथम बतौर जे बी टी अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं आरंभ की। तद उपरांत टीजीटी और प्रवक्ता के रूप में कार्यकाल बढ़ाया । कुंदन शर्मा ने अब तक शिक्षा विभाग में अपनी 26 साल की सेवा अबधि में कुल दस पाठशालाओं में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। इनकी विशिष्ट उपलब्धियों में इन्होंने नामांकन में वृद्धि की। वर्ष 2020- 21 में कोविड काल में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में विशेष योगदान दिया । वहीँ हर घर पाठशाला में अपने विषय के राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त हुए तथा यूट्यूब चैनल के माध्यम से पूरे हिमाचल के बच्चों को जरूरत के समय पढ़ाई कराई। पीएम श्री विद्यालय आनी तथा कन्या विद्यालय आनी की शैक्षणिक और सह शैक्षणिक उपलब्धियों में विशेष योगदान दिया और पिछले पांच वर्ष में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ चार विद्यार्थी एचपी बोर्ड टॉप टेन में स्थान बनाने में कामयाब रहे। इनके मार्ग दर्शन में विद्यार्थियों का यूथ पार्लियामेंट तथा भाषण प्रतियोगिता में राज्य स्तर तक स्थान प्रथम पाया। जबकि इनके द्वारा पढाये विद्यार्थी आज चिकित्सा , इंजीनियरिंग ,शिक्षा ,न्यायिक, प्रशानिक सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में चयनित हुए हैं। लोकसभा व विधानसभा चुनावों को सफल करवाने में चुनाव विभाग में भी इनका विशेष दायित्व रहा । जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन किया। जबकि सामाजिक क्षेत्र में भी अग्रणी रहे। रेड क्रॉस सोसायटी ,हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति , हिमाचल शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास आदि संस्थाओं में सक्रिय दायित्व के अलावाउपमंडल स्तर के राष्ट्रीय त्योहारों ,जागरूकता अभियानों , मेलों तथा विभिन्न आयोजनों में भी अग्रणी भूमिका निभाई। कुंदन शर्मा शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन , उपमंडलीय प्रशासन , ग्राम पंचायत , पाठशाला प्रशासन ,एसएमसी सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए समय समय पर सम्मानित हुए हैं और अब प्रदेश सरकार द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होने पर ये स्वयं गौरवांवित् हैं। क्षेत्र को ऐसे होनहार, उत्कृष्ट शिक्षक पर नाज है।