तूफान मेल न्यूज , बंजार
बंजार विकास खंड की सबसे बड़ी पंचायत चैहनी विपक्षी विधायक की गृह पंचायत होने के कारण सरकार की अनदेखी झेल रही है, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने वर्तमान सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। पंचायत प्रधान पूर्ण चंद का कहना है कि गत दो बर्षों में सरकार ने पंचायत के अन्तर्गत जारी सड़क कार्यों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। आज पंचायत में अवस्थित लोक निर्माण विभगा के अन्तर्गत बनी चैहनी-मियागी सड़क, रोहलो सड़क व होर्नगाड़ सड़क बदहाली का रोना रो रही है। क्षेत्र की जनता इस अनदेखी से आक्रोशित है।

इन सड़कों के अपवर्धन व बहाली के लिए सरकार द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। पंचायत में छोटी सड़क खडरागी सड़क को भी एक साल के लंबे अंतराल बाद खोला गया है। सरकार व सरकार के नुमाइंदे बदले की भावना से कार्य कर रहे हैं। वहीं पंचायत के पूर्व प्रधान शेर सिंह का कहना है कि क्षेत्र की एकमात्र बस सेवा को पुन: बहाल करने के लिए सरकार कोई यत्न नहीं कर रही है।

दो बर्ष से सरकार इस बस सेवा को पूरी तरह भूलाने में जुटी हुई है। विपक्षी विधायक की गृह पंचायत होने के कारण ग्राम पंचायत चैहनी राजनीतिक द्वेष का केंद्र बन गई है। विधायक शौरी ने कहा है कि बस सुविधा बहाल करने के लिए पिछले बर्ष से ही लगातार लोक निर्माण विभाग व पथ परिवहन निगम के साथ समन्वित बात की गई है।
परन्तु विभाग सरकार के इशारे पर काम कर रहा है व स्थानीय जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है। यदि इस तरह की अनदेखी जारी रही तो ग्रामीणों को साथ लेकर सरकार के ख़िलाफ़ लामबंध हुआ जाएगा।