तूफान मेल न्यूज ,सिरमौर। हिमाचल के जिला सिरमौर में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पशु क्रूरता पर मामला दर्ज हुआ है।
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के साथ लगते कोटड़ी गांव में बैल पर गोली के छर्रे चलाने के मामले में पुलिस ने एक स्थानीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
बता दें कि गत मंगलवार को बैल की टांग पर गोली के छर्रे लगने की सूचना के बाद पशुपालन विभाग की टीम भी बैल के लिए उपचार के लिए मौके पर पहुंची थी। बैल की हालत अब खतरे से बाहर है। घटना के बाद हिंदू संगठन भी भड़क उठे थे।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने बताया कि पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बैल पर छर्रे चलाने के आरोप में बुधवार को स्थानीय निवासी इसरार को गिरफ्तार कर लिया है।