Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
विधायक अनुराधा राणा ने की अध्यक्षता
लाहौल व उदयपुर उपमंडल के विकासात्मक कार्यों पर इस वित्तीय वर्ष में 47 करोड के करीब धन राशि व्यय की जा रही
विधायक प्राथमिकता में नई स्कीमों की कार्य योजना जल्द तैयार करें अधिकारी… विधायक अनुराधा राणा
तुफान मेल न्यूज,केलांग .
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में जनजातीय उप योजना के तहत लाहौल में करवाये जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों को लेकर वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धियां की समीक्षा बैठक विधायक अनुराधा राणा लाहौल स्पीति की अध्यक्षता में आयोजित की गई |
बैठक में जनजातीय उपयोजना के तहत जिला के विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक कार्यों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने को ले कर अनुराधा राणा ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा की लाहौल व उदयपुर उपमंडल के विकासात्मक कार्यों पर इस वित्तीय वर्ष में 47 करोड के करीब धन राशि व्यय की जा रही है।जिससे लाहौल क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है|
बैठक में उन्होंने विभाग बार विकासात्मक कार्यों की भी समीक्षा की और यह भी कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियां होने के कारण विकासात्मक कार्यों में अधिकारी व कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से भी गुणात्मक कार्यों की ओर विशेष प्राथमिकता रखें | ताकि लोगों को प्रदेश सरकार व केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके |
विभाग बार विकास कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा करते हैं उन्होंने कहा कि अधिकारी सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य कृषि, उद्यान व पशुपालन व्यवसाय जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए प्राथमिकता रखें |
विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर विभागीय अधिकारी विधायक प्राथमिकता में नए तीन कार्यों की स्कीमें जल्द तैयार करें ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके |
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश जारी किए की लंबित कार्य को जल्द पूर्ण करवाया जाए और अधिक से अधिक कार्यों की केंद्रीय प्रायोजित स्कीम के तहत डीपीआर तैयार कर प्रदेश सरकार को स्वीकृत करवाने के लिए प्रेषित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में नालों में जल बहाव कम होते ही बाढ़ रोकथाम कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा शमन निधि के तहत जिला में 6 करोड रुपए की धनराशि विभिन्न बहाली कार्यों के तहत व्यय किए गए हैं।
|
विधायक राणा ने यह भी निर्देश जारी किए की अधिकारी समन्वय के साथ कार्यों को तेज गति प्रदान करें।
उपायुक्त राहुल कुमार ने विधायक अनुराधा राणा को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके निर्देशों की अक्षरश:अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाएगी और जिला में विकासात्मक कार्यों को तेज गति प्रदान कर नई कार्य योजनाओं की रूपरेखा को भी तैयार किया जाएगा जिससे लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा सके|
बैठक का संचालन परियोजना अधिकारी जनजातीय विकास विभाग मनोज ठाकुर ने किया। सहायक आयुक्त संकल्प गौतम,एसडीएम रजनीश शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन लाल, वन मंडल अधिकारी अनिकेत वानवे सहित सीमा सड़क संगठन के तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।