तूफान मेल न्यूज,सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के नालागढ़ अस्पताल में तीन-तीन बच्चों की किलकारियां एक साथ गूंज उठी। यहां एक महिला ने तीन जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया, जिससे परिवार में खुशी का माहौल है।
अच्छी बात यह है कि माँ सहित तीनों बच्चियां भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। लोग भी जच्चा-बच्चा को खूब शुभाशीष दे रहे है। हालांकि तीन बच्चे एक साथ जन्म लेने पर लोग हैरत में भी है।
मामला बद्दी तहसील के साईं पंचायत के गांव बिसियां ब्राह्मणा का है। जहाँ प्रसव पीड़ा होने पर कांता देवी पत्नी रमेश कुमार को नालागढ़ के स्थानीय अस्पताल लाया गया था। क्योंकि महिला के पेट में तीन-तीन नवजात थे, इसके चलते चिकित्सकों को उसका ऑपरेशन करना पड़ा।
ऐसे में डॉक्टरों ने महिला का सफल ऑपरेशन किया और उसने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया। रमेश कुमार ने बताया कि वह तीन-तीन बेटियों को पाकर बेहद खुश है। उन्होंने बताया कि उनकी पहले से ही 11 साल की बेटी भी है। ऐसे में तीन बेटियों के और आ जाने से वह और उनके पिता भगवान दास, माता बग्गो देवी और उनकी सास रामदेई बेहद खुश हैं।
उधर, अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वीना ने कहा कि महिला ने तीन बच्चियों को जन्म दिया है जो कि पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
महिला ने दिया तीन जुड़वां बच्चों को जन्म,सभी स्वस्थ
