तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
” आज टीम सहभागिता के सदस्यों द्वारा एक रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम राजकीय (छात्र)वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर में आयोजन किया। इस कार्यक्रम को करने से पहले टीम सहभागिता के सदस्य क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के रक्त केंद्र में डॉ०वीर सिंह से मिले और उनसे रक्तदान के बारे में जानकारी ली

जहां डॉ० वीर सिंह ने टीम को रक्त दान करने के योग्यता एवं फायदों के बारे में बताया उसके बाद टीम के सदस्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय कुल्लू में जागरूकता कार्यक्रम के लिए पहुँचे । प्रधानाचार्य श्री प्रकाश नें टीम सहभागिता के कार्यों की सराहना की और स्कूली छात्रों को रक्तदान के महत्व बताने के लिए आभार जताया ।

इस कार्यक्रम के दौरान टीम सहभागिता की तरफ़ से इशू,आरती,सोनिया,धीरज,सृष्टि एवं दीपक तथा विद्यालय स्टाफ से श्याम सुंदर एवं असीम राणा भी विशेष रूप से मौजूद रहे । सोनू कुमार, ज़िला समन्वयक टीम सहभागिता नें जानकारी देते हुए बताया कि टीम सहभागिता पिछले एक हफ़्ते से ज़िला कुल्लू में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसके तहत आज रक्तदान की महत्त्वता पर प्रकाश डाला गया ।