तुफान मेल न्यूज, सोलन।
जिला सोलन पुलिस टीम ने सनवारा टोल प्लाजा के समीप दो युवकों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी युवकों की पहचान क्रिस्टोफर ब्रहमा (25), पुत्र रिशी ब्रहमा, निवासी गांव और डाकघर रुनीखाड़ा, तहसील शितली, जिला चिरंग, असम और अंकित कुमार (24), पुत्र सोनू कुमार, निवासी डाकघर तारादेवी, तहसील और जिला शिमला के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम सनवारा टोल प्लाजा के समीप गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने परवाणु की तरफ से आ रही एक गाड़ी को जांच के लिए रोका। कार में 2 युवक सवार थे।तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 4 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।