रिशव शर्मा ,आनी :- आउटर सराज के प्रसिद्ध देवता शमशरी महादेव के सानिध्य में मनाया जाने वाला ग्रामीण बाहु मेला इस वर्ष 2 मई से 3 मई तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके लिए मेला कमेटी ने प्रबंधन समिति का गठन कर लिया है। 2 मई को देवता शमशरी महादेव अपने मंदिर भवन शमशर से सोने के रथ पर सेंकड़ों देवलुओं संग बाहु मेले में शिरकत करेंगे। मेले का विधिवत उद्धघाटन क्षेत्र के प्रथम आईएएस विजय आनंद बतौर मुख्यातिथि के रूप में करेंगे।

मेले की सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार के रूप में रमना भारती,टीटू रायजादा सहित स्थानीय लोक कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से धमाल मचाएंगे।मेले में एक विशाल महा नाटी का अयोजन भी होगा। मेला कमेटी के प्रधान श्याम लाल ने बताया की इस बार मेले में देवता शमशरी महादेव,देवता चजाई नाग की भव्य शोभा यात्रा होगी।

मेले को आकर्षक बनाने के लिए आनी खंड की 37 पंचायतो की महिला मंडलों को लोकनृत्य के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा सरकारी व निजी स्कूलों के स्कूली बच्चे भी अपनी प्रस्तुति देंगे।