तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नेगी ने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली में वने भव्य सर्किट हाउस जहां पर अमूमन वी० आई० पी० का आना जाना रहता है समय समय पर बैठकों दौर भी चलता रहता है, सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण आवासीय भवन प्रमुख है। इसके वावजूद यह जानते हुए कि इसके साथ लगते देवदार का एक विशालकाय पेड गिरने के कगार पर है तथा इसे सम्बंधित संयुक्त प्रशासनिक समिति ने असुरक्षित करार दिया है, यही नहीं एस०डी०एम० मनाली ने भी इस पेड़ को सुरक्षा की दृष्टि से सम्बंधित विभाग को समय रहते काटने के आदेश दिए थे फिर क्यों इस पर तुरंत कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई

यह तो गनीमत रही कि किसी प्रकार जानी नुकसान नहीं हुआ, इसके नुक्सान की भरपाई कौन करेगा? देवेन्द्र नेगी ने कहा कि इसी प्रकार पुलिस थाना मनाली के आस पास सड़क के साथ कुछ देवदार के पेड़ भी सूख रहे हैं व कुछ तो गिरने के कगार पर है जो अचानक वर्षा व तुफान आने पर गिर जाते हैं व साथ लगते लोगों के घरों व गाड़ियों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं, इस पर भी कई वार स्थानीय लोगों द्वारा मनाली प्रशासन को लिखित रूप में अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक यह जानकारी हमें नहीं पता है कि इस श्रेतर में कितने देवदार के पेड़ असुरक्षित करार दिय गय हैं। जब कोई दुर्घटना घटती है तब प्रशासन हरक़त में आता है नेगी ने कहा कि समय रहते प्रशासनिक अधिकारी अपनी जिम्मेवारियों के प्रति गम्भीरता दिखायेंगे तो इस प्रकार घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी।