Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे है। ऐसा ही मामला जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पेश आया है । जहाँ एच आर टी सी की बस के नीचे आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे मे ले लिया है। बन्जार पुलिस की टीम ने बस के चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया हैं और आगामी कारवाई शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार टघियार निवासी मोहर सिंह ने मामला दर्ज करवाया हैं कि बीती शाम के जब वो अपनी दुकान में था तो वही, दुकान के बाहर गांव शलाड का बस स्टाप है। उसी वक्त HRTC बस न0 HP66 3482 जिस पर रुट बन्जार ग्राहो बन्जार का बोर्ड लगा था और यह 42 सीटर बस है। इस दौरान देवी सिंह S/O दिले राम गांव मेहड़ डा0 चेथर जो बस आने से पहले इसकी दुकान में बैठा था। जब बसआई तो यह बाहर निकलकर घर की तरफ जाने लगा। बस में उसी वक्त सवारीयां चढ़कर वस जाने लगी। तो उस वक्त देवी सिंह उम्र 76 भी बस की दाहिनी तरफ पैदल जा रहा था। उसी दौरान देवी सिंह अचानक इस बस के पिछले दाई टायर की चपेट में आ गया और बस का टायर इसके शरीर (कमर )के ऊपर से आगे निकल गया। करीव 50 मीटर आगे जिसके चलते देवी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और बस चालक (HRTC) खाविन्द्र सिंह VPO परवाड़ा तह0 चच्योट जि0 मण्डी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करके परिवार को शव सोंप दिया है। इस हादसे की पुष्टि डीएस पी बन्जार ने की है।