Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
हिमाचल प्रदेश जिसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है में गौ तस्करी जैसी घटनाएं अत्यंत चिंताजनक और निंदनीय हैं। यह बात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पिछलेकल रात्रि को कुल्लू जिला के रोहतांग के समीप राहनीनाला के पास गुजर समुदाय व स्थानीय लोगों द्वारा पशुधन से भरे एक ट्रक को पकड़ने के उपरांत कही। ठाकुर ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात देवभूमि हिमाचल में गौ तस्करी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है।गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कैसे वह ट्रक गुलाबा में लगे नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के बैरियर से बिना अनुमति से आगे निकला। गुलाब से आगे जाने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से परमिशन लेनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि अधिकतर गाड़ियों की आवाजाही अटल टनल से होकर होती है परंतु यह ट्रक गुलाब से होकर कैसे गया। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि अनेक गौसदन के संचालकों से उन्हें सूचना प्राप्त हुई है कि उनके गौसदनों से लगभग 500 गए भेजी गई थी जिनमें से अभी केवल मात्र 50 से 60 गायों को वापिस लाया गया है परंतु अन्य गए अभी तक वहां वापस नहीं पहुंची है।पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में गौ तस्करी के मामलों में वृद्धि सरकार की नालायकी और प्रशासन के ढीलापन का परिणाम है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर आंखें मूंदे बैठी है और तस्करों को खुली छूट दी गई है। उन्होंने कहा की आरोपियों पर चोरी, तस्करी और गोधन की हत्या का मुकदमा दर्ज करना चाहिए।गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश के सभी लोगों से मिलकर गौ तस्करी के खिलाफ लड़नें की अपील की है जिसे गौमाता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें।