तुफान मेल न्यूज, सैंज।
देखें वीडियो,,,,
सैंज खंड की अंडर 14 छात्रा वर्ग के टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रैला में आयोजित किए गए। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय उच्च विद्यालय सिहण का दबदबा रहा। राजकीय उच्च विद्यालय सिहण ने मार्च पास्ट में प्रथम स्थान , ग्रुप सॉन्ग में प्रथम स्थान कु्ल्लवी नाटी में प्रथम स्थान, भाषण में भी प्रथम स्थान तथा एकांकी और एकल गान में द्वितीय स्थान हासिल किया। इस टूर्नामेंट में इस विद्यालय की इन छात्राओं ने 6 ट्राफियां जीतकर लाई ।

विद्यालय की कार्यवाहिका मुख्य अध्यापिका प्रभा ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोशन लाल ठाकुर जयवंती ठाकुर, निर्मला देवी निमतराम तापे राम, विद्यालय स्टाफ शास्त्री अध्यापक सोम प्रकाश शर्मा, महेंद्र सिंह, जय सिंह, रामकिशोर आदि ने कहा कि इन छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिसकी पूरी घाटी में चर्चा चली हुई है। विद्यालय की कार्यवाहिका मुख्य अध्यापिका प्रभा ठाकुर ने इसका श्रेय विद्यालय के समस्त स्टाफ , स्कूल प्रबंधन समीति ,होनहार विद्यार्थियों तथा समस्त अभिभावकों को दिया है उनका कहना है कि एकता में ही बल है क्योंकि हमने मिलकर के काम किया है। जिसका परिणाम आज हम सब के समक्ष है।