तुफान मेल न्यूज, सोलन।
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मानसून के बीच जमकर बादल बरस रहे है। सोलन जिले के कुनिहार-नालागढ़ मार्ग पर स्थित गंबरपुल पर बादल फटने से एक ढाबा ढह गया।हालांकि जब बादल फटा तो ढाबे में कोई नहीं था, नहीं तो नुकसान ज्यादा हो सकता था।

आधा दर्जन से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त होने का समाचार है। बादल फटने से गंबरपुल पूरी तरह से मिट्टी से भर गया है।

पुल पर मलबा जमा होने की वजह से ट्रैफिक भी बाधित हो गया। पुल के एक तरफ से पानी सीधा नदी में समा गया। सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गई हैं,

जिन्हें हटाने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक मकान भी ध्वस्त हुआ है। मौके पर एसडीएम अर्की भी पहुंच गए हैं।
