तुफान मेल न्यूज, शिमला। हिमाचल में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भाजपा की ओर से देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार देहरा सीट से होशियार सिंह चंबयाल, नालागढ़ सीट से कृष्ण लाल ठाकुर और हमीरपुर सीट से आशीष शर्मा को टिकट दिए हैं।

इन तीनों सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना शुक्रवार को होने वाली है। 21 जून तक नामांकन की तारीख है, जबकि 10 जुलाई को वोटिंग होगी। आपको बता दें की हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान हुई क्रॉस वोटिंग में तीनों निर्दलीय विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी को वोट किया था।लोकसभा चुनाव के साथ भाजपा की टिकट पर उपचुनाव लड़ने की इच्छा से तीनों निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी, लेकिन स्पीकर ने इनका इस्तीफा देरी से स्वीकार किया। इस कारण अब चुनाव अलग से हो रहे हैं।वही दूसरी ओर अभी कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चर्चा के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली जा रहे हैं। कांग्रेस हाई कमान से बातचीत के बाद ही कांग्रेस के टिकट फाइनल हो सकते है।