तुफान मेल न्यूज,केलांग 11 जून।
14 जून को मैगा मॉकड्रिल का आयोजन जिला लाहौल स्पीति में तीन जगह पर आयोजित की जाएगगी । यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल स्पीति राहुल कुमार दी। उन्होंने कहा कि इस मॉकड्रिल में सभी संबंधित विभाग चिन्हित स्थलों पर फील्ड स्तर पर होने वाले अभ्यास में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि आगामी मानसून के दृष्टिगत फ्लैश फ्लड और लैंड स्लाइड की संभावना को देखते हुए यह मॉकड्रिल की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला के तीन उपमंडलों में यह मॉकड्रिल होगी।

उपायुक्त ने बताया कि केलांग उपमंडल के तहत सिस्सू में, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिस्सू और सिस्सू झील के पास तथा उदयपुर उपमंडल के खेल मैदान में फ्लैश फ्लड एवं भूस्खलन, बादल फटना आदि को लेकर व स्पीति उपमंडल में काजा नाले के पास आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए 14 जून को माॅक ड्रिल होगी।
यह जानकारी उपायुक्त ने देते हुए बताया कि मॉक ड्रिल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से आयोजित की जा रही। आपदा प्रबंधन, इंसीडेंस रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) यानि घटना प्रतिक्रिया प्रणाली और मॉक ड्रिल के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल से पहले 12 जून को टेबल टॉप एक्सरसाइज की जाएगी, जिसमें मॉक ड्रिल की व्यापक रूपरेखा तय की जाएगी।