Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कहा,सहकारिता क्षेत्र को उनसे बहुत सारी उम्मीदें
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
लोकसभा चुनावों के पश्चात नई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन मोदी सरकार के गठन पर मंत्रीमण्डल में किये गये मंत्री परिषद आवंटन उपरॉत पूर्व बागवानी मंत्री हि.प्र. एंव भुट्टिको व कुल्लू ज़िला सहकारी संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं और नई सरकार में अमित शाह जी द्वारा गृह एवं सहकारिता मंत्री का पुनः दायित्व संम्भालने के लिए बधाई देते हुए कहा कि देश में सहकारिता को नये आयामों पर स्थापित करने की उनसे पूरे देश व हिमाचल प्रदेश को भरपूर उम्मीद है। चूंकि उन्होनें पूर्व में भी सहकारिता मंत्रालय को सुदृढ़ करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर देश भर की सहकारी समितियों को नई प्रतिस्पर्धा में खड़ा करने की दिशा में कई नीतिगत फैसले लेकर नई नीतियो का सृजन किया है। उन्होनंे हिमाचल प्रदेश से सम्बध रखने वाले वरिष्ठ राष्ट्रीय राजनेता जगत प्रकाश नडडा को देश के स्वास्थय एंव परिवार कल्याण तथा रसायन और खाद मंत्री बनाये जाने पर बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह हर्ष और गौरव की बात है
उन्होनें कहा कि एम्स जैसे संस्थानों को स्थापित करने की दिशा में अपना विशेष योगदान दिया है वहीं वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इनसे हमें नये-नये संस्थानों को प्रदेश व कुल्लू ज़िला में स्थापित करने की भरपूर आशा है।केन्द्र सरकार में वस्त्र मंत्रालय का कार्यभार संभालने पर श्री गिरीराज सिंह को बधाई देते हुए उन्होने कहा कि टैक्सटाईल क्षेत्र जिसमें हथकरघा क्षेत्र भी शामिल है इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की बहुत संम्भावनाएं हैं जिन्हें जीवंत रखने के लिए अवश्य ही नये मंत्री नई प्रोत्साहन नीतियॉ तैयार करके ग्रामीण परिवेश की आर्थिकी को मजबूत करेंगें। इसके साथ-2 उन्होनें केन्द्र सरकार के सम्पूर्ण मंत्रीमण्डल को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनसे देश के चंहुमुखी विकास की कामना की है जिससे हमारा देश विश्व के विकासशील देशों की अग्रणी भूमिका में स्थापित होगा।