Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
वंजार विस क्षेत्र के 7 स्थानो पर बैठक कर कार्यकर्ताओं ने लिया सामूहिक फैसला
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तेजा ठाकुर की अगुवाई में उखडेगा वंजार में भाजपा का तंबू
तूफान मेल न्यूज,सैंज।
बंजार विधानसभा क्षेत्र में जहां पहली बार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तेजा ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस एकजुट हुई है वही वंजार क्षेत्र में हितेश्वर सिंह समर्थकों ने वीरवार को 7 जगहों पर बैठक का आयोजन कर विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में मतदान करने का सामूहिक फैसला लिया है। बता दे कि लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही बंजार में हितेश्वर समर्थकों की चुप्पी के कारण बंजार में सस्पेंस बना हुआ था कि आखिर हितेश्वर समर्थक लोकसभा चुनाव में किसका साथ देंगे लेकिन अव स्थिति स्पष्ट हो गई है कि हितेश्वर समर्थक बंजार विस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी व सीपीआईएम की तर्ज पर विक्रमादित्य को अपना समर्थन देंगे। यही नहीं हितेश्वर समर्थकों ने प्रचार के अंतिम दिन वीरवार को बंजार विस क्षेत्र के 7 स्थानों पर बैठक का आयोजन कर सामूहिक फैसला लिया है कि वंजार क्षेत्र के सैकड़ों हितेश्वर समर्थक आज विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में मतदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि वंजार विस क्षेत्र में जहाँ वंजार काग्रेंस की एकजुटता ने भाजपा की जड़े हिलाकर रख दी है वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वंजार के अध्यक्ष तेजा ठाकुर की अध्यक्षता में काग्रेंस को कई दलों का समर्थन बंजार में मिल रहा है। बंजार क्षेत्र में तेजा ठाकुर की रणनीति के कारण कांग्रेस की सुनामी में भाजपा का तंबू उखडने वाला है जिसके लिए हितेश्वर समर्थकों ने कमर कस है। वंजार क्षेत्र में कांग्रेस की एकजुटता तथा कई अन्य दलों के वाहरी समर्थन ने वंजार में भाजपा की नींद उडा दी है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तेजा ठाकुर का कहना है कि इस वार वंजार में सारे रिकॉर्ड टूटेंगे और कांग्रेस को भारी बढ़त मिलेगी।वता दे कि वंजार विस क्षेत्र के जीवा, शैशर,सैंज, वंजार, वजौरा, गडसा व दियार आदि में वीरवार को दिनभर वैठको का दौर जारी रहा और शाम ढ़लते -ढ़लते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सामूहिक फैसला लिया कि बंजार क्षेत्र के विकास के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में मतदान करने का ऐलान कर वंजार का पारा एकाएक चढ़ा लिया है। बता दें कि गत विधानसभा चुनावों में हितेश्वर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 14732 मत प्राप्त कर सबको चौंका दिया था अब देखना यह है कि इनमें से कितने मत विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में पडते हैं इसके लिए अभी फिलहाल तीन दिनों का इंतजार करना पड़ेगा जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। वहरहाल वंजार विस क्षेत्र में सैकड़ो हितेश्वर समर्थकों ने विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में मतदान करने का ऐलान कर दिया है।