शिक्षा की गुणवत्ता और पाठशाला में नामांकन वृद्धि के लिए सभी अध्यापक प्रयास करें – डॉक्टर सुनील दत्त ठाकुर, समग्र शिक्षा जिला कुल्लू के सौजन्य से खंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन

Spread the love

ऋषव शर्मा, आनी:- समग्र शिक्षा जिला कुल्लू के सौजन्य से पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में उपनिदेशक गुणात्मक शिक्षा जिला कुल्लू डॉक्टर सुनील ठाकुर की अध्यक्षता में एक दिवसीय खंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक में आनी खंड के 19 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक, 7 उच्च विद्यालय, 20 माध्यमिक विद्यालयों तथा 18 केंद्रीय प्राथमिक विद्यालयों के विद्यालय प्रमुखों ने भाग लिया । बैठक में सर्वप्रथम खंड परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने उपनिदेशक तथा पूरी टीम का स्वागत किया गया तथा आनी खंड की पाठशालाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की ।

उप निदेशक डॉक्टर सुनील ठाकुर ने सभी विद्यालय प्रमुखों को अपनी पाठशालाओं नामांकन वृद्धि के लिए अभिभावकों का विश्वास जीतने का आवाहन किया । उन्होंने विद्यार्थियों के गुणात्मक विकास के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए ।

उन्होंने अध्यापकों से विद्यार्थियों के गृह कार्य को उचित प्रकार से चेक करने की अपील की तथा विद्यालय प्रमुखों से स्वयं रोजाना 4 से 5 कॉपियां चेक करने की अपील की । उप निदेशक ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत पुस्तकालय के प्रयोग ,वीएस के , आईसीटी के प्रयोग पर बढ़ावा देने के निर्देश दिए । उन्होंने अध्यापकों से अपने बच्चे सरकारी विद्यालय में दाखिल कर रोल मॉडल बनने की अपील की । उन्होंने पाठशाला में सोशल मीडिया के प्रयोग न करने तथा पाठशाला से डाक आदि के बहाने पाठशाला न छोड़ने के निर्देश दिया । स्टेट अवॉर्डी प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने इस दौरान बैठक का संचालन किया । उपनिदेशक महोदय ने पीएम श्री विद्यालय आनी के स्टाफ के साथ विशेष बैठक भी की तथा शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों तथा पाठशाला में ड्रेस कोड अपनाने के लिए प्रशंसा की । इस दौरान जिला निरीक्षण टीम से प्रधानाचार्य वंदना ठाकुर तथा धीरज सागर तथा बीईईओ सुनीता ठाकुर तथा आनी खंड के सभी विद्यालय प्रमुख उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!