Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,
फोरलेन प्रभावित एवं विस्थापित देगें कांग्रेस को समर्थन,संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सेन ने किया एलान
फोरलेन प्रभावित एवं विस्थापित करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य का समर्थन – बाशिंग में हुई समिति की बैठक के बाद अध्यक्ष दिनेश सेन ने किया एलान
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
फोरलेन संघर्ष समिति कुल्लू के अध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा है कि समिति संसदीय चुनाव में प्रत्याशी विक्रमादित्य का समर्थन करेगी। यह बात उन्होंने वीरवार को ढालपुर में पत्रकारवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि फोरलेन तो निकाला गया है, लेकिन इसमें ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं है, सड़कों की हालत खस्ता है, तोड़े गए रास्ते अभी तक ठीक नहीं किए गए हैं। फोरलेन प्रभावितों व विस्थापितों को उचित मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया। इस तरह की कई समस्याएं फोरलेन संघर्ष समिति की है।
दिनेश सेन ने कहा कि समिति पिछले नौ सालों से कांग्रेस और भाजपा की सरकारों के समक्ष फोरलेन प्रभावितों की आवाज को प्रमुखता से उठा रही है। लेकिन वर्ष 2024 के चुनाव घोषणा पत्र में भाजपा ने फोरलेन प्रभावितों का मुद्दा ही नहीं रखा, जबकि कांग्रेस ने रखा है। उन्होंने कहा कि अब चुनाव आ रहे हैं तो प्रभावितों की याद आ रही है। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंडी की प्रत्याशी कंगना के लिए समिति से समर्थन मांगा था, लेकिन बाद में वह इस बात से मुकर गए हैं। वहीं, मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने आश्वासन दिया है कि फोरलेन प्रभावितों की मांगों को हल करने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद वीरवार को बाशिंग में फोरलेन संघर्ष समिति ने बैठक कर चर्चा की और सर्वसम्मति से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह ठाकुर ने विधानसभा के चुनाव कहा था कि वह प्रभावितों की समस्याओं का समाधान करेंगें। बाद में सरकार बनने पर भाजपा ने फोरलेन प्रभावितों को दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि अब हमें विक्रमादित्य सिंह ने आश्वासन दिया है और हमें पूरी उम्मीद है कि वह एमपी बनने के बाद हमारी समस्याओं का समाधान करेंगें।