तूफान मेल न्यूज,मंडी। मंडी की सियासी जमीन में आजाद खिलाड़ी एडवोकेट सुभाष मोहन स्नेही बल्लेबाज बन गए हैं। क्या स्नेही भाजपा-कांग्रेस की गेंद पर चौके-छक्के लगा पाएंगे यह तो भक्त ही बताएगा। लेकिन स्नेही जुबानी तीर चलाने में खूब माहिर है। सुभाष मोहन स्नेही आजाद प्रत्याशी है और पांचवी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।उन्हें आज चुनाव आयोग से बैट्समैन चुनाव निशान मिल गया है। अब वह मैदान में उतर गए हैं।
