Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, बन्जार
देखें विडियो,,,,,
बन्जार उपमण्डल के दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत का समाचार है। पहला हादसा गोशाला में सड़क हादसा पेश आया है। वहीं एक अन्य हादसा बताया जा रहा है। इन हादसों में दो की मौत और दो लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को बन्जार अस्पताल ले जाया गया है। वहीं सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी घटना स्थल पर पहुंचे हैं और घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत खराब है और बंजार अस्पताल में एक ही डाक्टर है।
विस्तृत समाचार:
चन्नोंन पंचायत के गौशाला में लुढ़का टीपर , 2 की मौत एक घायल
बंजार ।
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत चनोन्न के गोशाला कैंची में एक दर्द नाक हादसा पेश आए ।
जानकारी के मुताबिक एक टिप्पर जो की सीमेंट ब सरिया ले कर गांव मठियाना की ओर जा रहा था । गौशाला कैंची के तंग मोड़ पर अचानक टिपर बैक होने पर लगभग 100 मीटर गहरी ढांक की ओर लुढ़क गया ।
टीपर एचपी 65 9529 के लुढ़के के कारण जोर दार आवाज होने पर ग्रामीण घटना स्थल की दौड़ पड़े ब घायलो को गहरी ढांक से निकालने का कार्य शुरू किया । वही ग्रामीणों द्वारा बंजार पुलिस सहित 108 को हादसे की सूचना दी गई । घायलों को 108 की माध्यम से बंजार अस्पताल लाया गया ।
इस हादसे में एक महिला की हादसा स्थल पर ही मौत हो गई ब एक व्यक्ति की बंजार अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई ,वही दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
। इस हादसे में जोगी राम 50 पुत्र नसरू गांव धारा डाकघर चनोंन तहसील बंजार कुल्लू , किरना देवी 28पत्नी केहर सिंह गांव जमाडीधार तहसील बंजार कुल्लू की मौत हो गई ।
वही इस हादसे में गायत्री देवी 04 पुत्री केहर सिंह गांव जमाडी धार तहसील बंजार कुल्लू , आही चंद 48 पुत्र परसू राम गांव धारा डाकघर चेहनी बंजार कुल्लू घायल हो गए। जिन्हे जिला अस्पताल108 के माध्यम रेफर कर दिया गया है ।
हादसे की सूचना मिलते ही बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ,
एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ,तहसीलदार बंजार रमेश कुमार ,जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष टी सी महंत ,जिला परिषद सदस्य मान सिंह ,युवा कांग्रेस कोडिनेटर अंशुल शर्मा, चमन अपनी टीम सहित बंजार अस्पताल पहुंचे ब घायलों का हाल जाना ।
वही एसडीएम बंजार पंकज शर्मा द्वारा हादसे में मृतकों के परिवार को 20=20 हजार ब हादसे में घायलों को 5=5 हजार की राशी वितरित की गई ।
वही हादसे के कारणों की जांच में बंजार पुलिस जुट गई है । वही शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है ।
बॉक्स
डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है