मंडी से कुल्लू आने- जाने वाले हल्के वाहनों के लिए कमांद-कटौला रोड रहेगा उपलब्ध
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
मंडी तथा पंडोह के बीच में NH-21 पर कार्य को जल्दी निपटाने हेतु NHAI द्वारा ट्रैफिक ब्लॉकेज मांगे गए थे। अत: कल 22.4.2024 से करीब एक हफ्ते तक रोजाना दो-दो घंटे का ब्लॉकेज किया जाएगा । इस ब्लॉकेज के दौरान इस सड़क पर तीन जगह एक साथ काम किया जाएगा। छ:- मील जहां पर अभी भी खतरनाक चट्टानें गिरने की स्थिति में है तथा बारिश होने पर जान माल का नुकसान कर सकती हैं, इन्हें ब्लास्ट करके वहां से साफ किया जाएगा। दूसरा बिंद्राबनी के पास फोरलेन की अंतिम कटिंग का कार्य किया जाएगा ताकि आगे मई जून के चरम पर्यटन सीजन में कटिंग के काम हेतु ट्रैफिक न रोकना पड़े।इसके अलावा 9 मिल के पास दरकते पहाड़ के क्षेत्र को जहां पर पिछले साल कफी सड़क बह गई थी वहां पर मलबा हटाने का काम किया जाएगा।ट्रैफिक ब्लॉकेज का समय किस प्रकार रहेगा:-पहला ब्लॉकेज सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 तक,दूसरा ब्लॉकेज दोपहर बाद 3:15 बजे से लेकर 5:15 बजे तक।ब्लॉकेज के दौरान मंडी से कुल्लू आने- जाने वाले हल्के वाहनों के लिए कमांद-कटौला रोड उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा छोटे वाहनों के लिए कुल्लू से नेरचौक/सुंदरनगर वाया पंडोह गोहर चैलचौक सड़क भी दोनों तरफ को उपलब्ध रहेगी, लेकिन भारी वाहनों को इंतजार करना पड़ेगा।