तुफान मेल न्यूज, बिलासपुर
जिला मंडी में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सड़क हादसा पेश आया है। यहां बेसहारा पशुओं को बचाने के चक्कर में एक वॉल्वो बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में वॉल्वो बस में सवार आठ सवारियां घायल हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वॉल्वो बस किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर दिल्ली से मनाली की ओर आ रही थी।
इस दौरान जब बस सुंदरनगर उपमंडल के जड़ोल चौक पर पहुंची तो बेसहारा पशुओं को बचाने के चक्कर में चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर बिलासपुर की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार आठ सवारियां घायल हो गई। वॉल्वो बस चालक सहित ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने की है। उन्होंने कहा कि हादसे के सही कारणों का पता भी लगाया जा रहा है।