व्यक्ति को भी आई चोट, भवन को भी हुआ नुकसान
तुफान मेल न्यूज, मनाली
देखें वीडियो,,,,,
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में तेज तूफान के चलते एक सूखा हुआ पेड़ टूट कर जा गिरा। पेड़ के गिरने से भूतनाथ मंदिर के समीप सड़क किनारे खड़ी 10 गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। वही, एक भवन की छत भी पेड़ टूटने के कारण क्षतिग्रस्त हुई है ।इसके अलावा गाड़ियों में सवार 1 व्यक्ति को भी चोट आई है। जिसे स्थानीय टैक्सी चालकों के द्वारा गाड़ी से बाहर निकल गया और अब मनाली अस्पताल में घायल का इलाज किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस के टीम भी मौके पर पहुंच गई और अब इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जिला कुल्लू में दोपहर बाद अचानक मौसम खराब हो गया। ऊंचाई वाली चोटियों पर जहां बर्फबारी शुरू हो गई तो वहीं निचले इलाकों में तेज तूफान के साथ बारिश हो रही थी। ऐसे में पर्यटन नगरी मनाली में भी तेज तूफान शुरू हो गया। जिसके चलते एक देवदार का सूखा पेड़ टूट कर गाड़ियों के ऊपर जा गिरा। इस घटना में नौ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है। जबकि दो गाड़ियों को काफी अधिक नुकसान हुआ है। वही मनाली पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पेड़ टूट कर गिरने के चलते जहां गाड़ियों को नुकसान हुआ। तो वहीं एक गाड़ी के भीतर बैठा हुआ व्यक्ति भी घायल हुआ है। जिसका मनाली अस्पताल में इलाज चल रहा है। मनाली पुलिस के द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।