जिला कांग्रेस ने प्रतिभा सिंह को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव किया पारित
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो:
जिला कांग्रेस कुल्लू के जनरल हाउस की बैठक देवसदन कुल्लू में आयोजित हुई। बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेसराम आजाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जहां आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तय की गई वहीं जिला कांग्रेस ने प्रतिभा सिंग को मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेसराम आजाद ने जहां कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाया वहीं भाजपा व भाजपा की उम्मीदवार कंगना रणौत को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बालीबुड में कंगना के रूप में हिमाचल की बेटी है हमें गर्व है लेकिन अब वह राजनीति में आई है तो राजनीतिक बात करनी होगी। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में त्रासदी आई तो कंगना रनौत कहां थी क्या उसे प्रदेश की याद नहीं आई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की त्रासदी को मदद करने के लिए कंगना ने कहा था कि वह पांच लाख से ज्यादा नहीं दे सकती यह आरबीआई की इंस्ट्रक्शन है जबकि राम मंदिर निर्माण के लिए पांच करोड़ दे दिए। उन्होंने कहा कि हर प्रदेश की सेलिब्रिटी होती है वह अपने प्रदेश के दुःख दर्द को समझते हैं और वहां के विकास के लिए सहयोग करते हैं लेकिन कंगना ने ऐसा नहीं किया। जब प्रदेश सरकार उन्हें प्रदेश के विकास के लिए ब्रेंड एंबेसडर बनाना चाह रही थी तो उस समय कंगना ने कहा था कि मैं मुफ्त में काम नहीं करती और 45 लाख मांगे थे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि कंगना को प्रदेश की दर्द नहीं है। कंगना को आज प्रदेश याद आया लेकिन जब त्रासदी हुई तो उस समय वह कहां थी उस समय प्रदेश व प्रदेश की जनता याद क्यों नहीं आई। उन्होंने कहा कि एक अभिनेत्री के तौर पर कंगना प्रदेश की बेटी है लेकिन जब राजनीति की बात आई तो यहां कई विरोध झेलने भी पड़ेंगे और जबाव भी देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनके गृह क्षेत्र भांबला,मंडी व मनाली में भी भारी त्रासदी हुई तब उन्हें अपने क्षेत्र की याद क्यों नहीं आई। इस अवसर पर सभी ने प्रतिभा सिंह को मंडी से उम्मीदवार बनाने के लिए हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली भी निकाली और इडी व सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को समाप्त करने के लिए इडी व सीबीआई को इस्तेमाल कर रही है।