तूफान मेल न्यूज ,किलाड़। पांगी-किलाड़ राजमार्ग (SH-26) में हिम स्खलन का दौर जारी है। बीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार पांगी-किलाड़ मार्ग हिम स्खलन के कारण पांगी की तरफ से बंद हो गया है। उधर एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मार्ग हिम स्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि संवेदनशील जगह पर न जाएं। उधर मनाली-लेह मार्ग दारचा तक फॉर बाई फॉर वाहनों के लिए खुला है। जबकि मनाली-काजा मार्ग भी कुंजुम दर्रा बंद होने के कारण अभी बंद है।
पांगी-किलाड़ राजमार्ग हिम स्खलन से अवरुद्ध
