तुफान मेल न्युज, शिमला.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मॉलरोड पर रिपोर्टिंग रूम के सामने एक व्यक्ति की हत्या हुई है। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मध्य रात्रि के समय करीब 2:00 बजे रिपोर्टिंग रुम के सामने मनीष पुत्र सोहन सिंह गांव कोठी तह० कुपवी उम्र 21 साल जो रेस्टोरेंट में काम करता था । रेस्टोरेंट में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया।

जिससे मनीष बुरी तरह से घायल हो गया घायल अवस्था में पुलिस सहायता कक्ष की तरफ आया. मनीष ने अपने हाथ में ले लिए हथियार से पुलिस सहायता कक्ष के दरवाजे का शीशा तोड़ा। पुलिस सहायता कक्ष के कर्मचारियों ने तुरंत बाहर निकाल कर देखा तो यह घायल व्यक्ति(मनीष) पुलिस सहायता कक्ष के सामने सड़क पर खड़ा था जो देखते ही देखते सड़क पर गिर पड़ा जिसको पुलिस ने तुरंत कंबल डालकर उठाया तथा पुलिस सहायता कक्ष की गाड़ी में बिठाकर इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया । आईजीएमसी में मनीष की मौत हो चुकी है। पुलिस अब इस मामले की पूरी जाँच कर रही है