Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
प्रदेश के 128 टीमों के 1920 खिलाड़ियों ने दिखाया दम
तुफान मेल न्युज,आनी
आनी के रानी बेहडा खेल मैदान में पिछले लगभग एक माह से चली सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। रविवार को सकोरपियन बयॉज शिमला और स्मार्ट हब टीम आनी के मध्य खेले गए फाइनल मुकाबले में स्मार्ट हब टीम ने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए सकोरपियन बयॉज शिमला को पछाड़ कर विजेता का खिताब हासिल किया।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को क्लब की ओर से दो लाख, 22 हजार रुपये की ईनाम राशि के साथ सिराज कप व स्पोर्ट्स किट ईनाम में दी गई। जबकि रनर अप रही उप विजेता टीम को ईनाम में एक लाख ग्यारह हजार रुपये की राशि के साथ आनी कप और स्पोर्ट्स किट दिया गया।
इस क्रिकेट महाकुंभ में प्रदेश भर की 128 टीमों ने भाग लिया।
स्पोर्ट्स एव्ं कल्चरल क्लब आनी के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने कहा कि सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सकोरपियन् बयॉज शिमला और स्मार्ट हब टीम आनी के मध्य खेला गया । पहले बेटिंग करते हुए शिमला टीम ने 6 विकेट गवांकर 10 ओवर में 99 रन बनाए। इसके जबाब में स्मार्ट हब टीम ने 7 ओवरों में 4 विकेट खोकर सिराज कप पर अपनी शानदार जीत हासिल की। विजेता टीम के कप्तान सचिन शर्मा ने जीत का श्रेय अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को दिया । मैच में मेन आफ द टूर्नामेंट रोहित रहे। जबकि स्मार्ट हब के बेटसमेन्न सागर भट्ट को श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया। सिराज कप जीतने बाली स्मार्ट हब टीम के खिलाडी विपिन ठाकुर को बेस्ट खिलाडी का पुरस्कार दिया गया । समापन समारोह के मुख्यतिथि समाजसेवी एक्स आर्मी प्रकाश चंद शर्मा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है। खेलों में युवाओं का बेहतरीन योगदान है । सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश भर के युवाओं ने अपना जोहर दिखाया है। उन्होंने फ़ाईनल मुकाबले की विजेता व उप विजेता टीम को बधाई दी । प्रकाश चंद शर्मा ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए क्लब को अपनी ओर से एक लाख 21 हजार रुपये की राशि भेंट की । इस अवसर पर मुख्यातिथि समाजसेवी प्रकाश चन्द शर्मा के साथ गीतराम शर्मा. समाजसेवी नारायण सिंह दीपक. सरकारी ठेकेदार बुद्ध राम ठाकुर. क्लब के प्रधान दिनेश ठाकुर.संयोजक विपिन ठाकुर. सचिव केहरसिंह ठाकुर. प्रवीण ठाकुर.डॉक्टर मनीष ठाकुर.लकी.ठाकुर.राम कृष्ण.अनिल ठाकुर.सुशील ठाकुर.टीआर. तथा पवन ठाकुर,सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।