तुफान मेल न्युज, मण्डी.
जिला मंडी के सुंदरनगर में नरेश चौक के पास एक ऑटो की चपेट में आने से स्कूली छात्रा घायल हो गई। वहीं ऑटो में सवार एक अन्य स्कूली छात्र भी घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़-मनाली एनएच पर नरेश चौक के पास सड़क क्रॉस कर रही एक स्कूली छात्रा ऑटो की चपेट में आ गई। वहीं ऑटो में सवार एक अन्य स्कूली छात्र भी घायल हुआ है। जिसके बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण द्वारा की गई है।