तुफान मेल न्युज,नाहन।
नाहन के उपमंडल संगड़ाह में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां रजाना में एक टिप्पर खाई में जा गिरा। हादसे में टिप्पर सवार दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान देवेंद्र सिंह पुत्र संत राम गांव बड़वाना और रामानंद पुत्र नेत्र सिंह निवासी रजाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, माइना से रजाना की तरफ जा रहा टिप्पर (HP71A-1142) टटियाना नामक स्थान पर पहुंचते ही अचानक सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरा। सड़क से नीचे ढलान पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद टिप्पर हीरा सिंह की पशुशाला के ऊपर रुका। जिसके बाद घटना की खबर लगते भी स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को टिप्पर से बाहर निकला। जिसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए ददाहू अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। डीएसपी मुकेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ददाहू अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।