तुफान मेल न्युज, सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के नालागढ़ के तहत रामशहर में एक व्यक्ति द्वारा 40 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को महिला ने बताया कि जब वह एक शादी समारोह से वापस घर आ रही थी तो रास्ते में एक युवक ने लिफ्ट देने के बहाने उसे अपनी गाड़ी में बिठाया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो जान से मार दूंगा। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है।