Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्युज,आनी:- क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले आनी क्षेत्र के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट सिराज कप क्रिकेट 2024 प्रतियोगिता का गुरुवार को आगाज हो गया।
प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ आनी पंचायत के प्रधान लाल सिंह ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में रिबन काटकर किया। उन्होंने इस मौके पर ओपनिंग टीमों से मुलाकात कर. उन्हें खेल की शुभकामनाएं दी।
क्लब के प्रधान दिनेश ठाकुर ने मुख्यातिथि प्रधान लाल सिंह सहित उनके साथ पधारे अन्य अतिथियों को टोपी. बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।
मुख्यातिथि प्रधान लाल सिंह ने इस खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पंचायत की ओर से 31 हज़ार रुपये राशि प्रदान की।
इस मौके पर क्लब के संयोजक विपिन ठाकुर ने अपने संबोधन में सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की विस्तृत जानकारी प्रदान की और कहा कि नॉक आउट फॉरमेट के आधार ओर खेली जाने वाली इस ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता में 128 टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी 128 टीमों ने अपनी एंट्री फीस जमा करवा ली है और सभी स्लॉट फूल हो गए हैं। क्लब के प्रधान दिनेश ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट की विजेता टीम को इनाम स्वरूप दो लाख 22 हजार रुपये की नकद राशि के अलावा सिराज कप ट्रॉफ़ी. स्पोर्ट्स किट आदि दी जाएगी। जबकि उपविजेता रनर अप टीम को एक लाख 11 हजार रुपये की नकद राशि के साथ एक ट्रॉफी और सपॉर्ट्स किट दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज. बेस्ट बॉलर. बेस्ट बैट्समैन. हर मैच में मैन ऑफ द मैच सहित दर्जनों अन्य इनाम भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट वर्ष 1993 से लगातार आयोजित किया जाता है ।
गुरुवार से शुरू हुई सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच ब्लैक पैन्थर लगौटी और सिराजी बयॉज चवाई के मध्य खेला गया. जिसमें लगौटी की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित दस ओवर में 9 विकेट गंवाकर 79 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जबाब में चवाई टीम के खिलाडियों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए. बेहतर बल्लेबाजी की और चौके छक्कों की मदद से 6 विकेट गंवाकर आठ ओवर में मैच को जीत लिया। इस मैच में चवाई टीम के आल राऊंडर खिलाड़ी कपिल मैन ऑफ द मैच रहे। उन्हें क्लब की ओर से ट्राफी ईनाम में दी गई। प्रतियोगिता का दूसरा मैच फ्रेंडस् ईलेबन् थानाधार और वैली किंग सैंज के मध्य खेला गया। खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्यातिथि प्रधान लाल सिंह के साथ उप प्रधान सुभाष ठाकुर. बार्ड सदस्य अमर ठाकुर. आशा ठाकुर. दया देवी. अनुराधा. क्लब के प्रधान दिनेश. संयोजक विपिन ठाकुर. तथा डाक्टर मुनिष् सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। बता दें कि सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का लाईब टेलिकास्ट क्लब के यूटूब चैनल पर भी किया जा रहा है। जिससे देश विदेश के कई खेल प्रेमी इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आनन्द लाईब प्रसारण के माध्यम से भी उठा रहे हैं।