तुफान मेल न्युज, ऊना।
जिला ऊना के देहलां गांव में एक सड़क हादसा पेश आया है। जहां एक कैंटर ने एचआरटीसी की बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस परिचालक घायल हो गया है। हालांकि गनीमत यह रही कि यात्री बाल-बाल बच गए। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी बस धर्मशाला रूट पर थी। इसी दौरान देहलां गांव में पहुंचते ही एक तेज रफ्तार कैंटर ने गलत दिशा में जाकर बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस परिचालक को काफी चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस चालक कर्म सिंह निवासी ठंगर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा की शिकायत के आधार पर आरोपी कैंटर चालक राज कुमार निवासी लोअर पंजावर तहसील हरोली जिला ऊना के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।