Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने चौपर प्रदान करने को भरी हामी, अधिकारियों को जारी किए निर्देश
तूफान मेल न्यूज, केलांग। लाहुल स्पीति में गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को अब उपचार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मिल मरीजों को तुरंत एयर लिफ्ट करने की योजना बनाई है।
इस फेहरिस्त में पीड़ित व्यक्ति के परिजनों को तुरंत बीमार व्यक्ति की सूचना नजदीकी बीएमओ व सीएमओ को देनी , जिसके बाद नजदीकी हेलीपैड से पीड़ित व्यक्ति को एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा। इस संदर्भ में मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने विस्तार से वार्ता की है और लाहौल स्पीति में गंभीर रूप से बीमार चल रहे व्यक्तियों को एयरलिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के चलते जहां कुछ क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था वर्तमान समय में प्रभावित है। ऐसे में बीमार चल रहे व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं है,लेकिन उन्होंने घाटी के लोगों को आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अब घाटी से मरीजों को तुरंत एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने के लिए उनके आग्रह पर स्वीकृति प्रदान कर दी है, वहीं जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों को भी विशेष दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यहां बतादें कि बीते सोमवार को मयाढ़ घाटी के करपट गांव से एक मरीज को उपचार के लिए उदयपुर लाया गया। खराब मौसम व बर्फबारी के चलते जहां मयाढ़ घाटी में यातायात व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है, वहीं उक्त मरीज को जैसे तैसे उदयपुर पहुंचाने के बाद उसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया। लिहाजा बीमार व्यक्ति को प्रशासन ने कुल्लू पहुंचा उसका उपचार शुरू करवा दिया है,वहीं इस संदर्भ में लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि सोमवार को रायपुर दौरे से लौटते समय वे विमान में थे जिस समय उक्त मरीज के परिजन उनसे संपर्क करना चाह रहे थे, जिस कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका। दिल्ली पहुंचने के बाद जब उन्हें इस मामले का पता चला तो तुरंत उन्होंने जहां प्रशासन को ये आदेश दिए कि मरीज को जल्द जल्द कुल्लू पहुंचाया जाए, वहीं मरीज को एयरलिफ्ट करने का भी प्रावधान किया। उधर, लाहुल स्पीति कांग्रेस के महासचिव संजय कटोच का कहना है कि लाहुल स्पीति में अब गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को विधायक रवि ठाकुर के सहयोग से प्रदेश सरकार हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट करेगी जिसकी जानकारी उन्हें खुद विधायक महोदय ने दूरभाष पर दी है। संजय कटोच ने बताया कि मयाढ़ घाटी के करपट गांव में गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति की जानकारी उन्होंने विधायक रवि ठाकुर को जैसे ही दी तुरंत व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा दी गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विधायक रवि ठाकुर ने उन्हें यह जानकारी भी दी है कि घाटी के सभी 18 हेलीपैड पर आपातकालीन स्थिति में उड़ान करवाने व गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को एयरलिफ्ट करवाने की योजना बनाई गई है। यही नहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा घाटी की सड़कों को बहाल करने के कार्य को जहां युद्ध स्तर पर चलाने को कहा गया है। वहीं करीब घाटी में 80 फीसदी सड़कें बहाल कर दी गई है। इस संदर्भ में विधायक रवि ठाकुर की लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह से भी विशेष वार्ता हुई है, जिसमें विधायक द्वारा यह आग्रह किया गया है कि प्राथमिकता के आधार पर लाहौल स्पीति की सड़कों को जहां बहाल करने के कार्य को रफ्तार दिलाई जाए साथ ही साथ बजट का भी विशेष तौर पर प्रवाधान किया जाए। संजय कटोच ने कहा कि विधायक रवि ठाकुर ने सीएमओ और बीएमओ को यह आदेश दिया है कि गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों की सूचना तुरंत उन्हें दी जाए ताकि बीमार व्यक्तियों को जल्द से जल्द एयरलिफ्ट कर बड़े अस्पतालों में पहुंचाया जा सके। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को घाटी की सभी सड़कों को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दे दिए गए हैं। यहां बतादें कि हाल ही में जिस तरह से शिंकुला मार्ग को खोलते समय बीआरओ के कुछ मजदूर ग्लेशियर की चपेट में आने से अपनी जान गवा बैठे थे वहीं इस हादसे को देखते हुए आपदा प्रबंधन ने फिलहाल सड़कों की बहाली के कार्य को मौसम को ध्यान में रखते हुए करने को कहा है। लाहुल स्पीति मैं यह पहला ऐसा मौका है जब सड़कों की बहाली का कार्य जनवरी माह में ही शुरू कर द…