तूफान मेल न्यूज,जरी
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के बराधा-शांगचन रूट पर आज बस सेवा शुरू करने का वादा हिमाचल पथ परिवहन निगम ने किया था। लेकिन वादे के बाद भी निगम ने बस नहीं चलाई। ऐसे में बराधा पंचायत की जनता आक्रोषित हुई है। यही नहीं बस का स्वागत करने लिए जिला परिषद सदस्य एवं जनता ने तैयारी भी कर रखी थी, लेकिन जब ऐन वक्त पर निगम प्रबन्धन ने बस नहीं भेजी तो ग्रामीणों के अरमानों पर पानी फिर गया। बस न चलने से क्षेत्र के लोग खफा हो गया है हो गए हैं ।हिमाचल पथ परिवहन निगम ने आज बस को शुरू करने की बात सदस्य रेखा गुलरिया से की थी। वहीं बस के इंतजार में बड़ा पंचायत की जनता आज सुबह से ही कड़ाके की ठंड में बैठी थी। लेकिन एक बार फिर बराधा-शांगचन रोड़ पर चलने वाली बस को रोक दिया गया है। इसके बाद लोगों में भारी रोज पनपा हुआ है। जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया ने बताया कि वर्ष 2017 में बराधा -शांगचन सड़क पास हुई थी। इसके बाद भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस रोड पर बस सेवा शुरू कर दी थी और 8 महीने तक बस इस रूट पर चलती रही । इसके बाद जैसे ही सत्ता में कांग्रेस सरकार आई तो कांग्रेस सरकार ने मात्र एक ही दिन इस रूट पर बस चलाई और इसके बाद आज दिनों तक बस को बंद कर दिया गया है। आज फिर निगम ने जनता को झूठा आश्वासन दिया है।