Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा है कि केलांग में चार बिघा भूमि में ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि यह ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधा से लैस होगा और इसका निर्माण विधायक निधि से होगा। इस ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स में बेहतर चेंबर होंगें और बकिलों को सुविधा मिलेगी। इससे पहले उन्होंने बार एसोसिएशन केलांग के साथ यहां अटल सदन में बैठक भी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति में अथाह विकास हो रहे हैं। पर्यटन की दृष्टि से जनजातीय जिला को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक दृष्टि से यहां के मंदिरों व गोंपाओं का सौन्दर्यकरण किया जा रहा है और स्तूपों का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत शीघ्र लाहुल-स्पीति फोर जी से जुड़ने जा रहा है। इसके अतिरिक्त यहां पर नेचर पार्कों का निर्माण हो रहा है और हर जगह पर्यटकों के लिए पार्किंग की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री मार्कंडेय के ससुराल में पानी की कमी ज्यूं की तयूं है। वहां पर पानी की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि एंटी फ्रीजिंग योजना से लगातार लोगों को पानी मिलेगा। सर्दी में भी लोगों को पानी मिलेगा। अब इस योजना से पानी जमेगा नहीं। उन्होंने कहा कि ग्रांफु-काजा सड़क दो वर्षों के अंदर चकाचक होगी। उन्होंने कहा कि 1400 करोड़ से बीआरओ इसका निर्माण कार्य कर रहा है।