Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
जांच अधिकारी पर भी लगाए मिलीभगत के आरोप
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
जिला कुल्लू के भरेंन पंचायत के ओझरी गांव से लापता चल रहे जगमोहन ठाकुर मामले में कुल्लू पुलिस लीपापोती कर रही है। यह आरोप लापता जगमोहन की पत्नी शकुंतला ठाकुर व उनके परिजनों ने लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा। जगमोहन की पत्नी शकुंतला ठाकुर ने कहा कि 4 नवंबर से उसका पति जगमोहन लापता चल रहा है और अभी तक वह अपने घर वापस नहीं लौटा है। ऐसे में उसे शक है कि गांव के लगते लोगों के द्वारा उसे अगवा किया गया है या फिर उसकी हत्या कर दी गई है। जगमोहन की पत्नी ने आरोप लगाया है कि लापता होने से पहले एक महिला का उन्हें फोन आया था और वह उस महिला से मिलने गए थे और बापस ही नहीं आए। उसके बाद महिला ने उस सिम को ही तोड़ कर गायब किया गया जिससे उक्त महिला ने जगमोहन से बात की थी। उन्होंने बताया कि कॉल डिटेल निकालने के बाद भी पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है और न ही जांच सही तरीके से कर रही है। आखिर जगमोहन कहां गया और पुलिस इस मामले में पर्दा क्यों डाल रही है। महिला शकुंतला देवी का कहना है कि जब वह पुलिस थाना में अपने पति की खोजबीन के लिए पहुंची तो पुलिस अधिकारी के द्वारा उनके साथ काफी गलत व्यवहार किया गया और उन्हें ही इस मामले में गलत ठहराया गया और कहा कि तुम्हारा पति ही गलत था। शकुंतला ने सवाल उठाया है कि मेरा पति गलत था तो क्या उसे फिर लापता किया जाता है और आज 45 दिनों बाद भी कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि हालांकि अब जांच अधिकारी बदल दिया गया है लेकिन अभी भी उन्हें न्याय नहीं मिला। जबकि पूरे इलाके में चर्चा है कि उसके पति की हत्या कर दी गई है और उसके शव को भी जलाकर खुर्द बुर्द कर दिया गया है। लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की सही तरीके से जांच नहीं कर रही है। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसे पुलिस अधिकारी पर भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाए। वहीं राजपूत महासभा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य जितेंद्र राजपूत ने बताया कि पिछले 45 दिनों में पुलिस जगमोहन को तलाश नहीं कर पाई जबकि कॉल डिटेल आदि सब पुलिस के पास है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जगमोहन के परिवार को धमकियां भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को चाहिए कि लापता की पत्नी ने जिन लोगों पर शक जाहिर किया है। उन्हें भी हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करनी चाहिए। ताकि जगमोहन के बारे में पता चल सके। वहीं ग्रामीण आज कुल्लू पुलिस की कार्रवाई से नाखुश होकर इससे पहले सड़कों पर भी उतर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी अगर पुलिस के द्वारा इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरन उन्हें बड़े स्तर पर कुल्लू पुलिस के खिलाफ आंदोलन करना होगा। उन्होंने कहा कि अब यह मामला प्रदेश स्तर पर उठेगा और पूरे प्रदेश में धरना दिया जाएगा।