तूफान मेल न्यूज,ऊना।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भीषण अग्निकांड हुआ है। यह घटना देर रात घटी और घटना में तीन जिंदा जल गए हैं जबकि एक बुरी तरह झुलस गया है जिसे पीजीआई रैफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार झुग्गियों में आग लग गई। आग में महिला और उसके दो बच्चे जिंदा जल गए। जबकि महिला का पति गंभीर रुप से झुलस गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ऊना जिले के हरोली इलाके के गांव बाथु में प्रवासियों की झुग्गियों में आग लगने की यह घटना घटी है। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे में सुमित देवी (25) पत्नी विजय शंकर निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी बाथु, उसका 9 महीने का बेटा अंकित और वर्ष की बेटी नैना जिंदा जल गए।
हिमाचल के एक गांव में भीषण अग्निकांड,बच्चे समेत तीन जिंदा जले
