तुफान मेल न्युज, सिरमौर।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां एक तेज रफ़्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की जान चली गई है वहीं दूसरा जख्मी हुआ है। मृतक की पहचान रजत (47) पुत्र सोनी निवासी कपूरपुर, तहसील सहारनपुर व उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीँ शाहदाब पुत्र दिलशाद निवासी नराजोडता, जिला मुज्जफरनगर व उत्तर प्रदेश घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।
हादसा: एक वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर ,एक की मौत ,एक घायल
