तुफान मेल न्युज,चंबा
जिला चंबा में पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने हलूरी में चरस सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र सिंह राम निवासी गांव लाहूआ डाकघर किहार तहसील सलूणी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम सलूणी क्षेत्र के दायरे में आने वाले हलूरी चौक पर नाकाबंदी पर मौजूद थी। इस दौरान टीम ने सलूणी की तरफ पैदल जा रहे एक व्यक्ति को रुकवाया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया। जब शक के आधार पर टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 180 ग्राम चरस बरामद हुई। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की है।